करेंट अफेयर्स क्विज : 12 फरवरी 2016




1. संयुक्त अरब अमीरात की कौन सी कंपनी 10 फरवरी 2016 को भारत के पेट्रोलियम स्टोरेज में कच्चे तेल को संग्रहित करने पर सहमत हुई ?
a) आबूधाबी नेशनल ऑयल कंपनी
b) दुबई नेशनल ऑयल कंपनी
c) अमीरात नेशनल ऑयल कंपनी
d) इराक नेशनल ऑयल कंपनी
2. कॉरपोरेट जगत के मुकेश बंसल ने 10 फरवरी 2016 को किस कंपनी के कॉमर्स और एडवरटाइजिंग बिजनेस विभाग के प्रमुख के पद से इस्तीफ़ा दिया ?
a) गोडैडी
b) आईबीबो
c) फ्लिपकार्ट
d) शॉपक्लूज़
3. 10 फरवरी 2016 को प्रसिद्ध बांग्ला फिल्म निदेशक अरबिंदो मुखर्जी का निधन हो गया. इनमें से कौन उनकी चर्चित बांग्ला फिल्म थी ?
a) निशि पदमा
b) पाथेर पांचाली
c) शतरंज
d) आमारसोना
4. 40 करोड़ असंगठित मजदूरों को विभिन्न सामाजिक सुरक्षा लाभ प्रदान करने हेतु प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी किस योजना की शुरूआत करेंगे?
a) स्मार्ट कार्ड योजना
b) किसान मजदूर उन्नत योजना
c) मजदूर उत्थान योजना
d) किसान हित योजना
5. उत्तराखंड सरकार ने किस पशु को हिंसक पशु की श्रेणी में रखने की घोषणा की ?
a) नील गाय
b) जंगली हाथी
c) जंगली सुअर
d) जंगली कुत्ता
6. नाटो ने 10 फरवरी 2016 को साइबर डिफेंस क्षेत्र में सहयोग बढ़ाने हेतु किस अन्तरराष्ट्रीय समूह के साथ समझौते पर हस्ताक्षर किये ?
a) यूरोपियन यूनियन
b) सार्क देश
c) ओसियान समूह
d) अफ्रीका गठबंधन
7. सियाचिन दुर्घटना में घायल लांस नायक हनुमंतप्पा का 11 फरवरी 2016 को दिल्ली के आरआर अस्पताल में निधन हो गया. वे निम्न में से किस राज्य के मूल निवासी थे?
a) केरल
b) कर्नाटक
c) बिहार
d) पंजाब
8. केंद्रीय संस्कृति मंत्रालय द्वारा निम्न में से किस जगह 13 से 18 फरवरी, 2016 तक ‘मेक इन इंडिया’ सप्ताह मनाया जायेगा?
a) मुंबई
b) पटना
c) जयपुर
d) रांची
9. 22 जनवरी 2015 को हरियाणा के पानीपत से प्रारंभ ‘बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ’ योजना को महिला एवं बाल विकास मंत्रालय ने फरवरी 2016 को निम्न में से कितने अतिरिक्त जिलों में विस्तारित करने की घोषणा की?
a) 161
b) 50
c) 61
d) 11
10. आईटीसी ने 10 फरवरी 2016 को निम्न में से किस राज्य में 3000 करोड़ रुपए के निवेश की घोषणा की ?
a) उत्तर प्रदेश
b) छत्तीसगढ़
c) झारखण्ड
d) पश्चिम बंगाल
11. निम्न में से किसे 10 फरवरी 2016 को भारत में ऑस्ट्रेलिया के अगले उच्चायुक्त के रूप में नियुक्त किया गया?
a) अमरीश कौर
b) हरिंदर सिद्धू
c) नवजोत सिंह
d) राघव पुरी
उत्तर - हरिंदर सिद्धू
12. निम्न में से किसे 11 फरवरी 2016 को डायरेक्ट मार्केटिंग एसोसिएसन ऑफ़ इन्डिया की ओर से मर्केटर ऑफ़ द इयर पुरस्कार से सम्मानित किया गया ?
a) डेविड हच
b) रीता फाकरी
c) रोहन मित्तल
d) आशीष चोपड़ा
13. रेलमंत्री सुरेश प्रभाकर प्रभु ने भारतीय रेलवे से संबंधित तीन सूचना प्रौद्योगिकी समर्थ परियोजनाओं का 10 फरवरी 2016 को शुभारंभ किया. निम्न में से कौन सी परियोजना इसमें शामिल नहीं है?
a) टीटीई के लिए हाथ में रखे जाने वाले टर्मिनल की व्यवस्था
b) कागज रहित अनारक्षित टिकटिंग मोबाइल एप्लीनकेशन की शुरुआत
c) रेल गाड़ियों में डिस्पोटजेबल चादरों की ई-बुकिंग की सुविधा
d) रेल यात्रियों को मुफ्त बोतलबंद पेयजल की व्यवस्था
14. भारतीय रिज़र्व बैंक ने 8 फरवरी 2016 को किसकी अध्यक्षता में स्थापित कार्यदल द्वारा तैयार की गयी भारत में ब्याज दर विकल्प सम्बन्धी रिपोर्ट जारी की?
a) पी जी आप्टे
b) ए के सिन्हा
c) आर आर पाटिल
d) वी के चौहान
15. निम्न में से किस संगठन/संस्था के वैज्ञानिकों ने फरवरी 2016 में नई आकाशगंगाओं की खोज की घोषणा की?
a) कॉमनवेल्थ साइंटिफिक एंड इंडस्टियल रिसर्च ऑर्गेनाइजेशन
b) इंडियन साइंटिफिक एंड इंडस्टियल रिसर्च ऑर्गेनाइजेशन
c) अमेरिकन साइंटिफिक एंड इंडस्टियल रिसर्च ऑर्गेनाइजेशन
d) ब्रिटिश साइंटिफिक एंड इंडस्टियल रिसर्च ऑर्गेनाइजेशन
उत्तर -1-a 2-c 3-a 4-a 5-c 6-a 7-b 8-a 9-c 10-d 11-b 12-d 13-d 14-a 15-a

पोलिस भरती नी परीक्षा नी तैयारी घर बेठा:-WEEK-15 (10-4-16 TO 16-4-16) करंट अफेयर्स By ICE Rajkot

पोलिस भरती नी परीक्षा नी तैयारी घर बेठा:-WEEK-15 (10-4-16 TO 16-4-16) करंट अफेयर्स By ICE Rajkot Download click