नई दिल्लीः मुंबई के क्रिकेटरों के बीच इस समय रिकॉर्ड बनाने की होड़ मची है. हाल ही में प्रणव धणावड़े के 1000 रन के बाद अब प्रीतम पाटिल ने वनडे मैच में तीहरा शतक लगा कर नया रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है.
महाराष्ट्र क्रिकेट एसोशिएसन के सीनियर इनिविटेशन लीग में पीवाईसी हिन्दू जिमखाना के तरफ से खेलते हुए प्रीतम ने नानदेद के खिलाफ 134 गेंद में 306 रन की धमाकेदार रिकॉर्ड पारी खेली.
Mumbai Mirror के अनुसार पाटिल ने अपनी इस पारी में 28 चौके और 26 छक्के लगाए. पाटिल की पारी के बाद टीम ने 50 ओवर में 6 विकेट पर 594 रन बनाए.
पहाड़ जैसे लक्ष्य के सामने विरोधी टीम 18.4 ओवर में महज 86 रन पर ऑल आउट हो गई. इस तरह हिन्दू जिमखाना ने इस माच को रिकॉर्ड 508 रनों से अपने नाम कर लिया.
पाटिल की ये पारी किसी भी तरह की वनडे क्रिकेट की सबसे बड़ी पारी है. जबकि 508 रन की जीत वनजे क्रिकेट इतिहास की सबसे बड़ी जीत है.
पाटिल की ये पारी किसी भी तरह की वनडे क्रिकेट की सबसे बड़ी पारी है. जबकि 508 रन की जीत वनजे क्रिकेट इतिहास की सबसे बड़ी जीत है.