13 फरवरी 2016 को राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने छह विजेताओं को इन्फोसिस पुरस्कार 2015 प्रदान किये।
इन्फोसिस पुरस्कार 2015 प्राप्त करने वाले विजेताओ के नाम इस प्रकार हैं- प्रोफेसर उमेश वाघमरे, प्रोफेसर जोनार्डन गनेरी, डॉ अमित शर्मा, प्रोफेसर महन एमजे, प्रोफेसर रविन्द्र कुमार एवं डॉ श्रीनाथ राघवन।
इसकी स्थापना वर्ष 2009 में हुई थी और यह पुरस्कार छह श्रेणियों के लिए प्रदान किए जाते है।
छह श्रेणियां इस प्रकार हैं – इंजीनियरिंग और कंप्यूटर विज्ञान, मानविकी, जीवन विज्ञान, गणितीय विज्ञान, भौतिक विज्ञान और सामाजिक विज्ञान।
पुरस्कार में 65 लाख रूपए, 22 कैरेट स्वर्ण पदक एवं एक प्रशस्ति पत्र प्रदान किया जाता हैं।