फिल्मकार आसिफ कपाड़िया ने वर्ष 2016 का ग्रैमी पुरस्कार जीता




अमेरिकी राज्य कैलिफोर्निया के लॉस एंजिलिस शहर में 16 फरवरी 2016 को आयोजित ‘ग्रैमी अवार्ड समारोह 2016’ में भारतीय मूल के ब्रिटिश फिल्मकार आसिफ कपाड़िया ने वर्ष 2016 का ग्रैमी पुरस्कार जीता.
संबंधित मुख्य तथ्य:
• आसिफ कपाड़िया ने दिवंगत ब्रिटिश गायिका ऐमी वाइनहाउस पर आधारित अपने वृत्तचित्र के लिए यह ग्रेमी पुरस्कार जीता.
• 'एमी' के लिए उन्हें सर्वश्रेष्ठ बेस्ट म्यूजिक का गोल्डन ग्रैमोफोन ग्रैमी पुरस्कार मिला. यह फिल्म सर्वश्रेष्ठ वृत्तचित्र फीचर श्रेणी में ऑस्कर की दौड़ में भी शामिल है.
• इसके साथ ही भारतीय मूल के एक और संगीतकार जेफ भास्कर को 'अपटाउन फंक' के लिए नॉन-क्लासिकल म्यूज़िक कैटेगरी में ग्रैमी अवॉर्ड से सम्मानित किया गया.
• पंडित रविशंकर की बेटी अनुष्का शंकर, जो अपनी सोलो एल्बम 'होम' के लिए ग्रैमी में वर्ल्ड म्यूज़िक सेक्शन में नामांकित थीं, कोई अवॉर्ड नहीं जीत पाईं.
• संगीतकार रुद्रेश महानथप्पा ने बेस्ट इंस्ट्रूमेंटल कैटेगरी में 'एफ्रो-लैटिन जैज़ सूट' एल्बम के लिए अपना पहला ग्रैमी अवॉर्ड जीता.
• टेलर स्विफ्ट के वीडियो 'बाथ ब्लड' को वीडियो ऑफ द ईयर अवॉर्ड दिया गया.

पोलिस भरती नी परीक्षा नी तैयारी घर बेठा:-WEEK-15 (10-4-16 TO 16-4-16) करंट अफेयर्स By ICE Rajkot

पोलिस भरती नी परीक्षा नी तैयारी घर बेठा:-WEEK-15 (10-4-16 TO 16-4-16) करंट अफेयर्स By ICE Rajkot Download click