दुनिया के सबसे सस्ता स्मार्ट फोन फ्रीडम 251 को खरीदने के लिए लोगों ने जबरदस्त उत्साह दिखाया। लेकिन लोगों का ये उत्साह कंपनी की वेबसाइट पर भारी पड़ गया।
फ्रीडम 251 फोन की बुकिंग आज सुबह 6 बजे से ही शुरू हुई है। लेकिन लोगों को फोन बुक करने में काफी दिक्कतें आ रही हैं।
तकनीकी समस्या के कारण लोग मोबाइल के लिए रजिस्ट्रेशन नहीं करवा पा रहे हैं। एक समय में लाखों-करोड़ों लोगों द्वारा साइट पर हिट किए जाने के कारण यह क्रैश हो गई। फिलहाल साइट खुल तो रही है लेकिन लोग मोबाइल खरीदने के लिए आवश्यक प्रक्रिया को पूरी नहीं कर पा रहे हैं।
बार-बार शिपिंग एड्रेस डालने के लिए कहा जा रहा है और सबमिट करने के बाद पेज रिफ्रेश होकर वहीं पहुंच जाता है। इससे सोशल मीडिया पर इसे लेकर लोग अपना गुस्सा जाहिर कर रहे हैं।