सियाचिन: हजारों टन बर्फ में दबे करते रहे मौत से युद्ध, 5 दिन बाद जिंदा लौटा जवान




जम्मू: सियाचिन हिमनद में हिमस्खलन के बाद 25 फुट मोटी बर्फ की परत के नीचे दबा सेना का एक जवान आज चमत्कारिक रूप से छह दिनों बाद जिंदा मिला. उसकी हालत गंभीर है. उसे दिल्ली में स्थित सेना के अस्पताल आर.आर. हास्पिटल में भर्ती कराया गया है. दोपहर बाद उससे मिलने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी पहुंचे. सेनाध्यक्ष जनरल दलबीर सिंह सुहाग भी अस्पताल में मौजूद हैं.
सियाचिन में 3 फरवरी को हुए भीषण हिमस्खलन में हजारों टन बर्फ के नीचे दबे रहने और मौत से युद्ध करने के बाद, सोमवार को लांस नायक हनमानथप्पा कोप्पड जिंदा लौट आए हैं. सेना के शीर्ष अधिकारियों ने रेस्क्यू ऑपरेशन के दौरान उनके जिंदा मिलने की पुष्टि की है. हालांकि हनमानथप्पा गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं.

पोलिस भरती नी परीक्षा नी तैयारी घर बेठा:-WEEK-15 (10-4-16 TO 16-4-16) करंट अफेयर्स By ICE Rajkot

पोलिस भरती नी परीक्षा नी तैयारी घर बेठा:-WEEK-15 (10-4-16 TO 16-4-16) करंट अफेयर्स By ICE Rajkot Download click