छात्र का कमालः 68 रुपये में खरीदा 29 हजार का iPhone, देना पड़ा डिस्काउंट

छात्र का कमालः 68 रुपये में खरीदा 29 हजार का iPhone, देना पड़ा डिस्काउंट
Feb 19, 2016, 11:46 IST RTINews

नई दिल्लीः इंटरनेट पर तीखी नजर रखने वालों पंजाब यूनिवर्सिटी के छात्र की उस समय बल्ले-बल्ले हो गई जब उसने अपने इसी हुनर की बदौलत 29 हजार रुपये के एप्पल iPhone 5S गोल्ड को उसने मात्र 68 रुपये में खरीद लिया.

दरअसल निखिल बंसल ने स्‍नैपडील की बेबसाइट से 68 रुपये में iPhone 5S गोल्ड खरीद लिया, जिसकी वर्तमान में 29 हजार है। हालांकि निखिल बंसल को यह फोन लेने के लिए उपभोक्ता अदालत की मदद लेनी पड़ी।

निखिल बंसल ने बताया कि 12 फरवरी 2015 को स्‍नैपडील की बेबसाइट पर उसे iPhone 5S गोल्ड पर 99.7 प्रतिशत का भारी डिस्‍काउंट चल रहा था। यह ऑफर देखने पर उसने तुरंत फोन बुक करा लिया। लेकिन उन्हें इस स्‍मार्टफोन की डिलिवरी नहीं की गई।

लेकिन जब अपनी डिलीबरी को लेकर उसने स्नैपडील के कस्टमर केयर में बात की तो कंपनी ने तर्क दिया कि वो डिस्काउंट था नहीं, किसी टेक्निकल प्रॉब्लम की वजह से यह ऑफर उसे दिखाई दे रहा था जिसे कंपनी ने बाद में हटा लिया था।इस पर निखिल बंसल ने उपभोक्ता कोर्ट का दरवाजा खटखटाया। स्नैपडील ने कोर्ट में टेक्निकल प्रॉब्लम का तर्क रखा जिससे यह ऑफर वेबसाइट पर दिखाई दिया था लेकिन बाद में इसे हटा भी लिया गया था।

कोर्ट ने स्नैपडील के इस तर्क को खारिज कर दिया और फैसला छात्र निखिल बंसल के हक में दिया. कि छात्र को तुरंत फोन उपलब्ध कराया जाए.अब निखिल को यह फोन अब उसी ऑफर के साथ यानी 68 रुपये में उपलब्ध कराया जाए। साथ ही स्नैपडील पर 2000 रुपये का जुर्माना भी ठोंका, कि भविष्य में वो उपभोक्ताओं के साथ इस तरह का व्यवहार न करें.

इस फैसले के खिलाफ जब स्नैपडील ने फिर से आवाज उठाई तो कोर्ट ने अपना फैसला दोहराते हुए इस जुर्माने को 2,000 से बढ़ाकर 10,000 रुपये कर दिया।

पोलिस भरती नी परीक्षा नी तैयारी घर बेठा:-WEEK-15 (10-4-16 TO 16-4-16) करंट अफेयर्स By ICE Rajkot

पोलिस भरती नी परीक्षा नी तैयारी घर बेठा:-WEEK-15 (10-4-16 TO 16-4-16) करंट अफेयर्स By ICE Rajkot Download click