वर्तमान में हीरालाल वाघेला उड़ीसा उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश के पद पर कार्यरत हैं. मुंबई में 16 फरवरी 2016 को वह पदभार ग्रहण करेंगे.
वह मोहित एस शाह का स्थान लेंगे जो सितम्बर,2015 को पद से सेवानिवृत्ति हुए थे.
गुजरात के राजकोट में अगस्त,1954 को जन्मे न्यायमूर्ति वाघेला नवम्बर 1975 में अपने गृहनगर में कानूनी अभ्यास शुरू किया.
तत्पश्चात वर्ष 1999 के सितम्बर माह में वाघेला ने गुजरात उच्च न्यायालय अतिरिक्त न्यायाधीश के रूप में पद ग्रहण किया.