59वें वर्ल्ड प्रेस फोटो कॉन्टेस्ट के रिजल्ट डिक्लेयर हो चुके हैं। इसमें 128 देशों के 5,775 फोटोग्राफर्स की 82,951 फोटोज शामिल की गई थीं।
पहला अवार्ड माइग्रेंट्स की एक अनपब्लिश्ड फोटो को दिया गया। इसमें कंटेम्प्रेरी इश्यूज, डेली लाइफ, जनरल न्यूज, लॉन्ग टर्म प्रोजेक्ट्स, नेचर, पीपल, स्पोर्ट्स और स्पॉट न्यूज कैटेगरीज के लिए एंट्रीज इन्वाइट की गई थीं।