राजेंद्र सिंह भारतीय तटरक्षक बल के अध्यक्ष नियुक्त




केंद्र सरकार ने राजेंद्र सिंह को भारतीय तटरक्षक बल (कोस्ट गार्ड) का महानिदेशक नियुक्त किया. वे गैर नेवी क्षेत्र से इस पद पर नियुक्त होने वाले पहले अधिकारी हैं.
कैबिनेट की नियुक्ति समिति ने उनके नाम पर मुहर लगा चुकी है.
अभी तक तटरक्षक बल के महानिदेशक के पद पर नौसेना के थ्री स्टार अधिकारी की ही नियुक्ति होती रही है.
वे वाइस एडमिरल एचसीएस बिष्ट का स्थान लेंगे. उन्हें नौसेना की पूर्वी कमान का फ्लैग ऑफिसर कमांडिंग इन चीफ बनाया गया है.

पोलिस भरती नी परीक्षा नी तैयारी घर बेठा:-WEEK-15 (10-4-16 TO 16-4-16) करंट अफेयर्स By ICE Rajkot

पोलिस भरती नी परीक्षा नी तैयारी घर बेठा:-WEEK-15 (10-4-16 TO 16-4-16) करंट अफेयर्स By ICE Rajkot Download click