MWC 2016: दुनिया का पहला थर्मल कैमरा वाला फोन Cat S60 लॉन्च



नई दिल्ली। MWC 2016 में Cat S60 नाम से दुनिया का पहला ऐसा स्मार्टफोन लॉन्च हुआ है जिसका कैमरा अनोखा है। इस फोन FLIR Thermal Camera से लिए फोटो से यह पता लगाया जा सकता है कि जिस जगह का फोटो लिया गया है वहां तापमान क्या है। यह स्मार्टफोन अपने सेगमेंट में क्रातिकारी साबित होने वाला है तथा इंजिनियर्स और इमरजेंसी सेवाओं में बहुत काम आने वाला है। कैट एस60 का कैमरा है सबसे खास इस स्मार्टफोन की सबसे खास बात इसमें दिया गया थर्मल कैमरा है जो दुनिया में पहली बार इसी हैंडसेट में आया है।
कैट एस60 स्मार्टफोन के बारे में कंपनी ने पिछले सप्ताह की घोषणा की थी और इस इसे बार्सिलोना में चल रहे मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस 2016 में पेश किया है। इसी के साथ थर्मल कैमरा टैक्नोलॉजी को स्मार्टफोन में लाने वाली कैट पहली कंपनी भी है। फोटो बता देगें लोकेशन का तापमान कैट ने S60 में साधारण कैमरे के अलावा अलग से थर्मल कैमरा लगाया है। यह कैमरा फोटो खींचते और वीडियो बनाते समय लाइव थर्मल इमेज और सर्फेस का तापमान मापने में मदद करता है। इस थर्मल कैमरे से ली गई फोटो का रैजोल्यूशन (640 गुणा 480 पिक्सल) है। कैट का मकसद इस फोन इंजीनियरों और एमरजैंसी सेवा के लिए बनाया गया है और यह आसानी से इन जगहों पर इस्तेमाल हो सकेगा। कैट एस60 फोन यहां आएगा काम उदाहरण के तौर कैट एस60 स्मार्टफोन आग बुझाने वाले लोगों के लिए बहुत काम का साबित होगा। इसके कैमरे से लिए फोटो को देखकर यह पता लगाया जा सकेगा कि किसी स्थान या बिल्डिंग में आग लगी है तो वहां का तापमान क्या है। इससे आंकड़ो को देखकर राहतकर्मी जल्द से जल्द हरकत में आकर लोगों को वहां से सुरक्षित निकाल सकें। होगाक्रांतिकारीसाबित हालांकि फिलहाल यह कैमरा इसी स्मार्टफोन में दिया गया है, लेकिन माना जा रहा है कि आने वाले समय में थर्मल कैमरा अन्य कंपनियों के हैंडसेट्स में भी देखने को मिल सकता है। इसके अलावा डवलपर्स इसके लिए एप्स भी विकसित कर सकते हैं।कंपनी जल्द ही Cat S60 Price की घोषणा करेगी।

पोलिस भरती नी परीक्षा नी तैयारी घर बेठा:-WEEK-15 (10-4-16 TO 16-4-16) करंट अफेयर्स By ICE Rajkot

पोलिस भरती नी परीक्षा नी तैयारी घर बेठा:-WEEK-15 (10-4-16 TO 16-4-16) करंट अफेयर्स By ICE Rajkot Download click