। चीन में हिट हो चुके शाओमी एमआई5 स्मार्टफोन को भारत में लॉन्च करने का वादा पूरा करते हुए कंपनी इसे गुरूवार यानी 31 मार्च को भारत में लॉन्च कर रही है। चीन की स्मार्टफोन कंपनी Xiaomi ने इस महीने की शुरूआत में रेडमी नोट 3 को लॉन्च करते समय कहा था कि वह अपने Mi5 को भी एक ही महीने के अन्दर लॉन्च कर देगी। तीन वेरियंट्स में मिलेगा Xiaomi Mi5 को 24 फरवरी को बीजिंग में आयोजित हुए एक इवेंट में लॉन्च किया था। चीन के बाद भारत पहला ऐसा देश है, जहां पर शाओमी इस स्मार्टफोन को बेचने जा रही है।
एमआई5 चीन में तीन वेरियंट्स में उपलब्ध कराया गया है। हालांकि भारत में इसे इन तीनों ही मेमोरी वेरियंट्स में उतारा जाएगा या नहीं यह अभी साफ नहीं हो पाया है। इसके चीन में लॉन्च तीन वेरियंट्स इस तरह से हैं- शाओमी एमआई5 स्टैंडर्ड एडिशन- 3जीबी रैम और 32 जीबी मेमोरी, कीमत- 1999 युआन (21 हजार रूपए) शाओमी एमआई5 हाई वर्जन- 3जीबी रैम और 64 जीबी मेमोरी, कीमत 2299 युआन (24 हजार रूपए) शाओमी एमआई5 एक्सक्लूसिव एडिशन- 4जीबी रैम और 128जीबी मेमोरी, कीमत 2999 युआन (31500 रूपए) ये हैं खास फीचर्स- एमआई5 में दो सिम लगती है। इसमें 5.15 इंच का फुल एचडी डिस्पले दिया गया है। इसके अलावा इसमें कर्व्ड सिरैमिक ग्लास लगा है। इसमें क्वॉलकॉम स्नैपड्रेगन 820 प्रोसेसर, अड्रीनो 530 जीपीयू, 16 मेगापिक्सल मैन कैमरा सोनी कैमरा सेंसर तथा एलईडी फ्लैश के साथ दिया गया है। इस फोन के कैमरे से 4के विडियो भी बनाए जा सकते हैं। इसमें फ्रंट कैमरा 4 मेगापिक्सल का दिया गया है। यह फोन 3000 एमएएच की बैटरी से लैस है तथा इसमें क्वॉलकॉम की क्विक चार्ज 3.0 तकनीक दी गई है। इसके अलावा इसमें वाई-फाईस ब्लूटूथ, एनएफसी, यूएसबी टाइप-सी भी सपोर्टख् फिंगरप्रिंट स्कैनर, फिजिकल होम बटन आदि दिए गए हैं। इस स्मार्टफोन को काले, सफेद, गोल्ड और गुलाबी रंग के वेरियंट्स में उतारा गया हैं।