
भोपाल। अपने आस पास रहने वाले झुग्गी-झोंपड़ी के बच्चों को शिक्षित करने और उन्हें जीवन में नई दिशा देने के उद्देश्य से 9 साल की बच्ची मुस्कान अहीरवार सड़क पर ही छोटी सी लाइब्रेरी चला रही है।
मुस्कान ने अपनी लाइब्रेरी में लिखा है कि पुस्तकों से दोस्ती दुनिया से मित्रता बढ़ाती है तो आओ दोस्तों हम पढ़े और दुनिया को जाने। मुसकान की इस लाइब्रेरी से प्रभावित होकर कई बच्चे पढ़ने आ रहे हैं।
मुस्कान अपनी इस छोटी से मुहीम के जरिए अपने आसपास के बच्चों के जीवन में मुसकान लाने की बेहद खूबसूरत कोशिश कर रही है और उसके इस प्रयास की काफी तारीफ भी की जा रही है।