नई दिल्ली. दुनिया का सबसे सस्ता मोबाइल फोन जारी करने वाली कंपनी 'रिंगिंग बेल्स' ने 'फ्रीडम 251' नामक इस फोन के लिए 'ओवरलोड' की वजह से अगले 24 घंटे के लिए आर्डर लेना रोक दिया है। कंपनी ने फोन की कीमत 251 रुपये रखी है।
इसे भी पढ़ेंः भारत में लॉन्च हुआ सबसे सस्ता स्मार्टफोन, कीमत महज 251 रुपये
भारतीय मोबाइल हैंडसेट बाजार में प्रवेश करने वाली नई कंपनी रिंगिंग बेल्स ने मात्र 251 रुपए का फोन पेश किया है जो दुनिया में सबसे सस्ता स्मार्टफोन बताया जा रहा है लेकिन इतनी कम कीमत पर फोन मुहैया कराने की व्यवहार्यता के संबंध में उद्योग जगत में चिंता पैदा हो गई है।
नोएडा स्थित कंपनी ने बुधवार को इस स्मार्टफोन का अनावरण किया जिसके लिए बुकिंग बृहस्पतिवार सुबह छह बजे शुरू हो गई थी।
प्रति सेकेंड छह लाख हिट, सर्वर हुआ ओवरलोड
फ्रीडम-251 ने अपनी वेबसाइट पर कहा कि मित्रों, हम आपकी ओर से मिली जबर्दस्त प्रतिक्रिया को लेकर आभारी हैं और कहना चाहेंगे कि फिलहाल प्रति सेकेंड छह लाख हिट मिल रहे हैं जिससे सर्वर ओवरलोड हो गया है। कंपनी ने कहा कि हमारा आपसे अनुरोध है कि हम कुछ देर विराम लेना चाहते हैं और हम सेवा का उन्नयन कर रहे हैं जिसके बाद 24 घंटे में या इससे पहले आपके पास वापस लौटेंगे।
विनिर्माण लागत 2500 रुपए
रिंगिंग बेल्स के अध्यक्ष अशोक चड्ढा ने कहा कि फोन की विनिर्माण लागत करीब 2,500 रुपए है। इस लागत को नवोन्मेषी विपणन, शुल्कों में कटौती और ई-वाणिज्य आदि के जरिए वसूलने की कोशिश की जाएगी। उन्होंने कहा कि मेक इन इंडिया के जरिए हम शुल्क में 13.8 प्रतिशत की बचत कर सकते हैं। साथ ही पहले हम ऑनलाइन बिक्री कर सकेंगे और इस तरह वितरण नेटवर्क पर होने वाला खर्च बच सकेगा।