इंफोसिस ने परामर्श कारोबार का नया सीईओ नियुक्त किया

बेंगलुरू, 19 फरवरी (आईएएनएस)| वैश्विक सॉफ्टवेयर कंपनी इंफोसिस लिमिटेड ने शुक्रवार को माइकेल पेश्क को अपने परामर्श कारोबार का नया मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) नियुक्त किया। उनकी नियुक्ति एक अप्रैल से प्रभावी होगी। कंपनी ने यहां जारी एक बयान में कहा, "इंफोसिस कंसल्टिंग होल्डिंग एजी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी के रूप में पेश्क यूरोप, लैटिन अमेरिका और एशिया प्रशांत क्षेत्र में परामर्श कारोबार के लिए जिम्मेदार होंगे।"

पेश्क इससे पहले अर्वाटो सिस्टम्स समूह के मुख्य कार्यकारी अधिकारी रह चुके हैं। उन्हें परामर्श और प्रबंधन का दो दशकों का अनुभव है।

वह इस सहायक इकाई के वैश्विक प्रमुख संजय पुरोहित को रिपोर्ट करेंगे।

बयान में कहा गया है, "पेश्क डिजिटल परिवर्तन अैर डिजिटल नवाचार में हमारे परामर्शदाताओं और विशेषज्ञों की पहुंच बढ़ाने और वृहदाकार एसएपी कार्यक्रमों में हमारी विशेषज्ञता बढ़ाने पर ध्यान देंगे।"

पेश्क जर्मनी, आस्ट्रिया, स्विट्जरलैंड और कई अन्य जर्मन भाषी देशों में क्षेत्रीय प्रमुख की भी भूमिका निभाएंगे

पोलिस भरती नी परीक्षा नी तैयारी घर बेठा:-WEEK-15 (10-4-16 TO 16-4-16) करंट अफेयर्स By ICE Rajkot

पोलिस भरती नी परीक्षा नी तैयारी घर बेठा:-WEEK-15 (10-4-16 TO 16-4-16) करंट अफेयर्स By ICE Rajkot Download click